एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के लिए आज का दिन थोड़ा स्पेशल है। अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर सीरीज पंचायत का नया सीजन रिलीज हो गया है। ऐसे में हर कोई समय निकालकर पहले इसे निपटाने की कोशिश में लगा हुआ है। पंचायत 4 को शुरुआती रिव्यू ज्यादा अच्छे नहीं मिले हैं। लोगों का कहना है कि यह पिछले तीन सीजनों के मुकाबले में थोड़ा कमजोर है। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि इसका पांचवा सीजन आएगा या नहीं। पंचायत के सभी आठ एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं, जो लोगों को अच्छी बात प्राइम वीडियो की लगती है। 

लोगों को कैसा लगा पंचायत का चौथा सीजन?

सचिव जी का किरदार निभाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार ने एक बार फिर अपने काम से सभी को इंप्रेस कर दिया है। पहले एपिसोड की शुरुआत मुकदमे से शुरू होती है, जिसमें वनराकस उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हैं। दरअसल, पिछले सीजन के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रधान जी के ऊपर गोली चलाई गई थी, जिसके बाद भूषण ने आरोप लगाया कि यह प्रधान जी की ही कोई साजिश है। इस बात से नाराज होकर ने सचिव जी ने उनके मुंह पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। नए सीजन की कहानी में चुनावी जंग भी देखने को मिल रही है। 

यह विडियो भी देखें

कुछ लोगों ने पंचायत 4 देखने के बाद बताया कि इस सीरीज के कुछ हिस्सों को बेवजह घसीटते हुए दिखाया गया है। खैर, फैंस को उम्मीद है कि इसका अपकमिंग सीजन ज्यादा मजबूत हो सकता है।

panchayat 4 actor

Photo Credit- Instagram

ये भी पढ़ें- Panchayat 4 की प्रधान 'मंजू देवी' रियल लाइफ में हैं बेहद मॉर्डन, 66 की उम्र में भी नहीं किसी हसीना से कम

क्या पंचायत का पांचवां सीजन आएगा?

इस सीरीज को पसंद करने वालों ने अभी से अगले सीजन का इंतजार करना शुरू कर दिया है। अब इससे जुड़ा अपडेट भी सामने आ गया है। हाल ही में पंचायत में रिंकी का किरादर निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने ओटीटी प्ले को इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने पंचायत 5 की संभावना पर भी बात की।