नई दिल्ली। आज गांव से लेकर शहर तक हर कोई लेन-देन के लिए यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज आप यूपीआई से पैसों से जुड़े कई काम पूरे कर सकते हैं। इसके जरिए आप निवेश भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि यूपीआई के जरिए कैसे म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश किया जा सकता है।

कैसे करें UPI से SIP में निवेश?

नीचे हमने ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले ऐप, जैसे पेटीएम (Paytm SIP), फोन पे (Phone Pe SIP) से म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करने का प्रोसेस बताया है। 

Phone Pe से कैसे करें SIP में निवेश?

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- सबसे पहले अगर आपके पास ऐप नहीं है, तो प्ले स्टोर के माध्यम से फोन पे को डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2- अब फोन-पे पर नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स के माध्यम से लॉगइन करें। इसके बाद ऐप खोलें।

स्टेप 3- अब नीचे स्क्रॉल करते ही आपके सामने म्यूचुअल फंड का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब आपके समाने कई तरह के ऑप्शन आएंगे। इनमें आपको Best SIP Fund, High Growth fund जैसे विकल्प दिए जाएंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक फंड का चुनाव करें।

स्टेप 5- म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने के लिए Monthly SIP का विकल्प चुनें।

स्टेप 6- इसके बाद उस तारीख का चुनाव करें, जब पैसा कटाना चाहते हो। ऐसे ही मनपसंद अमाउंट दर्ज करें। 

स्टेप 7-आप आपसे नॉमिनी की जानकारी और कोई एक सरकारी दस्तावेज मांगा जाएगा। इन सरकारी दस्तावेजों मं आधार, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। इनमें से किसी एक चुनाव कर नंबर दर्ज करें।

स्टेप 8- इसके बाद Save & Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें। 

स्टेप 9- अब आपको अंत में यूपीआई नंबर दर्ज कर पेमेंट करनी होगी। 

Paytm से कैसे शुरू करें SIP?

इसके लिए भी आपको प्ले स्टोर से सबसे पहले पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा। 

स्टेप 1- सबसे पहले लॉगइन कर, ऐप ओपन करें। यहां आपको नीचे की ओर Mutual Fund का ऑप्शन दिख जाएगा।

स्टेप 2- इस पर क्लिक करते ही, ये आपसे पेटीएम मनी में लॉगिन करने की अनुमति मांगेगा। अनुमति देते ही आपके पास ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ईमेल आईडी भी दर्ज करना होगा।