शुभांशु शुक्ला ने Axiom-04 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद नासा और इसरो का साझा मिशन Axiom-04 अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया है। स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) समेत 4 लोगों को लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर चुका है। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कल शाम 4 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 7 बजे) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में डॉक करेगा।
नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए Axiom-04 मिशन की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। वहीं, अंतरिक्ष का रुख करने से पहले शुभांशु की मां ने उन्हें दही-चीनी खिलाई। साथ ही शुभांशु ने सभी देशवासियों के लिए अंतरिक्ष से खास संदेश भेजा है।
पहली तस्वीर आई सामने
स्पेस एक्स ने सोशल मीडिया पर Axiom-04 मिशन की पहली तस्वीर साझा की है, जिसमें सभी अंतरिक्ष यात्रियों को एक-साथ बैठे देखा जा सकता है। इस तस्वीर में शुभांशु शुक्ला के अलावा पैगी व्हिटसन, स्लावोश उजनांस्की-विस्निएवस्की और टिबोर कपु को देखा जा सकता है।

